Sat. Nov 23rd, 2024

आपदा से पीड़ित परिवारों को अब 12 सौ से लेकर ₹55 हज़ार तक मिलेगी अतिरिक्त सहायता

अभिज्ञान समाचार/देहरादून। उत्तराखंड में बीते माह आई भीषण आपदा के प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की गई है। आपदा से पीड़ित परिवारों को अब 12 सौ से लेकर ₹55 हज़ार तक अतिरिक्त सहायता राशि मिल पाएगी। इस राशि की व्यवस्था राज्य आपदा मोचन निधि के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाएगी। सचिव आपदा प्रबंधन एसए  मुरुगेशन द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रभावितों को इसका सीधे तौर पर लाभ होगा।

यह मिलेगी राहत राशि

  • प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित परिवारों को कपड़े, बर्तन व घरेलू समान के लिए 5000 रुपये प्रति परिवार राहत राशि दी जाएगी। इसमें 3800 रुपये एसडीआरएफ और शेष मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे।
  • आपदा से पूर्ण क्षतिग्रस्त भवन के लिए 1.50 लाख रुपये दिए जाएंगे। इनमें से 95000 एसडीआरएफ और शेष मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी।
  • बुरी तरह क्षतिग्रस्त पक्के व कच्चे भवन के लिए भी 1.50 लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी।
  • आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्के भवन के लिए 7500 रुपये प्रति भवन दिए जाएंगे।
  • कच्चे भवन, जहां कम से कम क्षति 15 प्रतिशत हुई हो, के लिए 5000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसमें स्पष्ट किया गया है कि आंशिक क्षतिग्रस्त भवन के अंतर्गत घर के आंगन, आंगन की दीवार का क्षतिग्रस्त होना और घर के पीछे की दीवार का क्षतिग्रस्त होना शामिल है।
  • भूमि हानि के प्रकरण में न्यूनतम 1000 रुपये दिए जाएंगे।
  • आपदा में जो लाइट मीटर खराब हुए हैं, उन्हें विभाग मुफ्त बदलेगा।
  • जीएसटी की श्रेणी में जो छोटे व्यापारी नहीं आते व आपदा से उनकी दुकानों में पानी भरने से सामान खराब हुआ है, उन्हें क्षतिपूर्ति के तौर पर 5000 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *