Sat. Nov 23rd, 2024

टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से उप्पू गांव को खतरा, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

अभिज्ञान समाचार/टिहरी। टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से झील से सटे गांवों को लगातार खतरा बना हुआ है। झील से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर बसे उप्पू गांव को भी अब डूबने का डर सताने लगा है। झील का पानी उप्पू गांव के मकानों के पास पहुंच गया है, जिससे गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ओर जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं।

टिहरी बांध की झील के आरएल 830 मीटर तक भरने से लोग खौफजदा हैं। टिहरी बांध की झील के किनारे बसे उप्पू गांव के 110 से अधिक परिवारों ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह 15 सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे हैं। किसी ने उनकी बात नहीं सुनी, अब झील का पानी गांव तक पहुंच गया है और मिट्टी धंसकने लगी है। लोगों का कहना है कि गांव वालों की जान खतरे में है और गांव के मंदिर के चारों ओर झील का पानी आ चुका है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी शासन-प्रशासन नहीं जागता है तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *