Mon. Apr 21st, 2025

पेशी के दौरान चकमा देकर फरार हुए कैदी को पुलिस ने दबोचा

हरिद्वार। पेशी के दौरान चकमा देकर फरार हुए कैदी को मंगलवार को पुलिस ने लक्सर नरोजपुर अंडरपास से गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मधु पुत्र सुरकीदास है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुस्काबाद गांव का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुस्काबाद गांव निवासी मधु नाम का आरोपी चोरी के केस में हरिद्वार जेल में बंद था। बीती 17 सितंबर को उसकी लक्सर कोर्ट में पेशी थी। पेशी के दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें उसकी खोजबीन में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली और आरोपी को लक्सर के नारोजपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। आरोपी को फरार होने में मदद करने वाले नीतू नाम के आरोपी को भी नामजद किया गया है, जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *