राज्य स्थापना के 25 वर्ष: राष्ट्रपति मुर्मू 3 नवंबर को करेंगी विधानसभा में विशेष संबोधन
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज से प्रदेशभर में रजत जयंती कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है। एक नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाले इन आयोजनों के तहत राज्यभर में सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासोन्मुख कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी आई है और अगले एक साल में 12 हजार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य गठन के बाद प्रति व्यक्ति आय में 17 गुना की वृद्धि हुई है, जो प्रदेश की प्रगति को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का मुख्य आकर्षण तीन और नौ नवंबर को होने वाले दो बड़े आयोजन होंगे। तीन नवंबर को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विशेष संबोधन देंगी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम 11 नवंबर को प्रस्तावित था, जिसे अब संशोधित कर नौ नवंबर कर दिया गया है। एफआरआई में होने वाले भव्य समारोह की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं। वहीं, सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
रजत जयंती समारोह के तहत प्रदेशभर में 11 दिनों तक विविध आयोजन होंगे। एक नवंबर को सीएम आवास में इगास पर्व मनाया जाएगा और गढ़ी कैंट स्थित सांस्कृतिक केंद्र में कॉमेडी फेस्ट का आयोजन होगा। दो नवंबर को पर्यटन विभाग द्वारा जौलीकॉंग से आदि कैलाश तक अल्ट्रा मैराथन और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
तीन नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और गढ़ी कैंट में कॉमेडी फेस्ट का समापन होगा। चार नवंबर को विधानसभा सत्र का दूसरा दिन रहेगा, साथ ही काशीपुर में नगर निकाय सम्मेलन और गढ़ी कैंट में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पांच नवंबर को दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, हरिद्वार में खेल प्रतियोगिताएँ और हल्द्वानी में पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित होगा।
छह नवंबर को हरिद्वार में संत सम्मेलन, देहरादून में रोजगार मेला और परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव होगा। सात नवंबर को पंतनगर में कृषक सम्मेलन, आठ नवंबर को राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह और महिला सम्मेलन होंगे। नौ नवंबर को पुलिस लाइन में रैतिक परेड और एफआरआई में पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्य कार्यक्रम होगा।
दस नवंबर को देहरादून में शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन और 11 नवंबर को रजत जयंती समारोह का समापन गढ़ी कैंट में भव्य सांस्कृतिक आयोजन के साथ होगा। इन 11 दिनों के आयोजनों में राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, विकास यात्रा और उत्तराखंड की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।