देवस्थानम बोर्ड: उच्च स्तरीय समिति ने अंतिम रिपोर्ट सीएम को सौंपी
अभिज्ञान समाचार/ ऋषिकेश। देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम निर्णय के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली है। रविवार को देवस्थानम बोर्ड पर गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ऋषिकेश में मुलाकात की। देर शाम हुई मुलाकात में उन्होंने बोर्ड के संबंध में समिति की ओर से तैयार किया गया अंतिम प्रतिवेदन आधिकारिक रूप से सीएम धामी को सौंपा।
यह भी पढ़ें- Big Breaking: राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सात पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
इस पर सीएम ने कहा कि समिति की ओर से पेश किए गए अंतिम प्रतिवेदन का परीक्षण कर इस पर शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल, सचिव एचएस सेमवाल मौजूद थे। बता दें कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित और संत समाज आंदोलनरत है। पुरोहितों ने यहां तक कह दिया है कि यदि देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है तो सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा।