Sat. Nov 23rd, 2024

बजट सत्र: सरकार के खिलाफ कांग्रेस लामबंद, गैरसैंण में होगा प्रदर्शन

देहरादून : चालू नए वर्ष के नए सत्र की शुरुआत गैरसैंण से हो रही है। भाजपा सरकार के इस दांव के पलटवार के लिए कांग्रेस ने भी मुद्दों को नई धार दी है। सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पार्टी कार्यकत्र्ता सरकार के विरुद्ध सड़क पर मोर्चा खोलेंगे।माना जा रहा है कि बजट सत्र में आगामी अक्टूबर.नवंबर माह में होने वाले नगर निकाय चुनाव और फिर अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर धामी सरकार का नया एजेंडा झलकेगा। आपको बता दें कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज सोमवार से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र के दौरान के दौरान भर्ती घोटाले, जोशीमठ आपदा प्रभावितों को मुआवजा, सर्किल रेट में भारी वृद्धि समेत तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस के तेवर तीखे रहेंगे।प्रमुख प्रतिपक्षी दल ने भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की तैयारी की है।

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए पार्टी कार्यकत्र्ता सत्र के पहले ही दिन सोमवार को गैरसैंण में शक्ति प्रदर्शन के लिए कमर कस चुके हैं।वहीं रविवार को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में सरकार पर प्रहार की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस सदन के भीतर सरकार के जनविरोधी चेहरे को सामने रखेगी। सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोबारा होगी।प्रदेश की सत्ता पर दूसरी बार काबिज हुई धामी सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने का कोई भी अवसर कांग्रेस हाथ से जाने नहीं दे रही है। वनंतरा रिसार्ट में महिला कर्मचारी की हत्या का प्रकरण अब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में भी गूंजेगा।प्रदेश सरकार अपने एक साल के पिछले कार्यकाल में गैरसैंण में विधानसभा सत्र आहूत नहीं कर पाई। कांग्रेस इसे ध्यान में रखकर जवाब देने में जुटी है। पिछले एक वर्ष में जिन मुद्दों ने सरकार की पेशानी पर बल डाले हैंए कांग्रेस उन्हें लेकर सड़क से सदन तक हमलावर रहेगी।

भराड़ीसैंण में रविवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में मुद्दों की सूची तैयार की गई। पार्टी भर्ती घोटाले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआइ जांच की मांग को प्रमुखता से उठाएगी। आंदोलनकारी युवाओं पर हुए लाठीचार्ज और इसकी जांच रिपोर्ट को भी बजट सत्र के दौरान मुद्दा बनाया जाएगा।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों को समुचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। कर्णप्रयागए धारचूलाए मुनस्यारी के आपदा प्रभावितों के मामलों में भी सरकार का यही रुख है। उनके पुनर्वास की अनदेखी की जा रही है। विकास प्राधिकरण ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में भ्रष्टाचार के नए केंद्र बन गए हैं।गरीब आदमी के लिए घर बनाना दूभर हो गया है। सर्किल रेट में जिसतरह बेतहाशा वृद्धि की गई हैए उससे जनता में असंतोष है।

महंगाई की मार से पहले से ही त्रस्त जनता को राहत देने के स्थान पर और परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी ताकि प्रदेश की जनता के सामने सरकार की मंशा स्पष्ट की जाएगी।उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में कुल 19 में से मात्र 12 विधायक ही पहुंच सके। विधायक मयूख महर और तिलकराज बेहड़ का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। विधायक मदन बिष्ट पारिवारिक कार्यक्रम के चलते एक.दो दिन बाद बजट सत्र में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि कई विधायक अभी रास्ते में हैं। कुछ विधायक रविवार रात्रि भराड़ीसैंण पहुंचे हैं। ऐसे में कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक सोमवार दोपहर भराड़ीसैंण में दोबारा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *