Mon. Apr 21st, 2025

16.8 करोड़ नागरिकों का डेटा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

हैदराबाद पुलिस ने नोएडा की उस गैंग का पर्दफाश किया है जो नागरिकों का डेटा चोरी कर रही है। इस गैंग ने 16।8 करोड़ नागरिकों का डेटा चोरी किया था। सिर्फ चोरी ही नहीं, उस डेटा को बेचा भी गया है। आरोपियों ने 140 तरह के डेटा को चोरी किया है। इसमें मोबाइल नंबर से लेकर, पैन कार्ड डेटा, डी मैट अकाउंट से लेकर लोन लेने वाले लोगों तक के डेटा को चोरी किया गया है।

इसके अलावा सैन्यकर्मियों की सीक्रेट जानकारी, नीट छात्रों के मोबाइल नंबर भी चोरी हुए हैं।पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने 100 के करीब जालसाजों को ये डेटा बेचा है। बड़ी बात ये है कि सैन्य कर्मियों का जो डेटा चोरी हुआ है, वो सुरक्षा के लिजाह से संवेदनशील है। पोस्टिंग से लेकर तैनाती तक, हर तरह की जानकारी आरोपियों ने चोरी की है। अभी के लिए पुलिस आरोपियों से सवाल जवाब कर रही है। जानने का प्रयास है कि किस स्तर का और कितना डेटा चोरी किया गया है।

किन लोगों को ये डेटा बेचा गया है, उसकी भी अलग लिस्ट बन रही है।जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपियों ने फेसबुक और वॉट्स ऐप यूजर्स को भी नहीं छोड़ा है। वहां भी कई लोगों का डेटा चोरी हुआ है। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब डेटा चोरी गैंग का पर्दाफाश किया गया हो, इससे पहले भी कई ऐसे गिरोह को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *