Sun. Nov 2nd, 2025

प्रधानमंत्री का संभावित दौरा: 60 से 70 हजार लोगों की भीड़ को देखते हुए चाक-चौबंद रहें इंतज़ाम : मुख्य सचिव

देहरादून : मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शनिवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून में नौ नवंबर को होने वाले उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने कहा कि नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी सतर्कता और सुव्यवस्था के साथ की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि समारोह में आमजन की बड़ी संख्या — लगभग 60 से 70 हजार लोगों — के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए किसी प्रकार की अव्यवस्था या भीड़भाड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की सुविधा के लिए प्रवेश और निकास मार्गों की स्पष्ट व्यवस्था की जाए तथा ट्रैफिक और पार्किंग के लिए विस्तृत योजना बनाई जाए, ताकि शहर के यातायात पर भी कोई असर न पड़े।

मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल की सजावट, मंच व्यवस्था, सुरक्षा घेरा, आपात सेवाओं और प्रोटोकॉल की तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव शैलेश बगौली, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, विनय शंकर पांडे, विनोद कुमार सुमन, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *