श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर हादसा : एकादशी पर पूजा के बीच मचा कोहराम, भगदड़ में 9 की गई जान
आंध्र प्रदेश : श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा कस्बे में शनिवार को श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा एकादशी के शुभ अवसर पर हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। भीड़ बढ़ने के साथ ही अचानक अफरातफरी मच गई और कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और आपातकालीन दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मंदिर परिसर से सामने आई तस्वीरों में घटना के बाद श्रद्धालु ज़मीन पर बेसुध पड़े दिखाई दे रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़ ने उन्हें व्यथित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद है और वे मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज और राहत कार्यों की पूरी निगरानी के निर्देश दिए हैं।
राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी घटना स्थल पर पहुंचे और मंदिर अधिकारियों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और राहत कार्यों में सहायता के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।