अंकिता मर्डर: आक्रोशित जनता का एम्स के बाहर प्रदर्शन,विधायक की गाड़ी के शीशे तोड़े
ऋषिकेश: रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या की खबर से देवभूमि उत्तराखड दहल गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंडएसडीअरएफ ने आज शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चीला नहर से बरामद कर लिया है।एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चीला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी ने इस जघन्य केस की जांच एसआईटी से करने के आदेश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह अंकिता का शव मिलने के बाद उत्तराखण्ड की जनता में भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है। लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। एम्स ऋषिकेश में अंकिता का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है जहां अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस दौरान यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट यहां पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। लोगों के विरोध के बाद एम्स से विधायक को निकालना पड़ा। दूसरी ओर मामले में धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित की पिछड़ा आयोग से छुट्टी होगी। अंकित आर्य अभी पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है।