Sat. Nov 23rd, 2024

अखिल गढ़वाल सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने देखी गढ़वाली फिल्म थोकदार

देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा गढ़वाली फिल्म थोकदार देखने गए जिसमें सभा के अलग-अलग क्षेत्र (सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द, साकेत कॉलोनी अजबपुर कलां, एच एन बी बहुगुणा कॉलोनी, नेशविला रोड, नेहरू कॉलोनी, शिव कुंज केदारपुर, बंजारावाला, अपर राजीव नगर, जोगीवाला, इत्यादि) के सदस्यो द्वारा फिल्म देखी गई।
आज फिल्म के शो के शुभारंभ सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी द्वारा की गई। सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना महासचिव गजेंद्र भंडारी ने सर्वप्रथम फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों को धन्यवाद दिया, उनकी अपनी संस्कृति, रीति रिवाज, गढ़वाली भाषा के प्रति जो लगाव है उसी के फलस्वरूप हम सभी लोग यह फिल्म देख पा रहे हैं साथ ही हम सभी लोगों से निवेदन करते हैं की अपनी संस्कृति, भाषा को जिंदा रखने के लिए हम सबको सभी गढ़वाली फिल्में देखनी चाहिए इससे पूर्व पिछले महीने सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा खैरी के दिन गढ़वाली फिल्म भी देखी गई थी जिससे हमारे कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और वह फिर निरंतर आगे भी अच्छा अभिनय करके समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं। अखिल गढ़वाल सभा प्रदेश सरकार से पुरजोर तरीके से मांग करती है कि अपनी संस्कृति, बोली, भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी क्षेत्रीय फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यह फिल्म देख सके विशेषकर हमारे युवा जो अपनी संस्कृति, रीति, रिवाज के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं।
इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक देबू रावत, मुख्य कलाकार राजेश मालगुडी, रणवीर सिंह चौहान, पन्नू गुसाईं, सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी, प्रचार सचिव अजय जोशी, दिनेश सकलानी, रीता भंडारी, विनोद सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, पंचम सिंह बिष्ट, कैलाश तिवारी, सुनील बडोनी, परिणीता बडोनी, मंगल सिंह, अनूप सिंह फर्त्याल, बगवालिया सिंह रावत, दीपक रावत, अनिल डोभाल, आशीष गुसाईं, अर्चना बागड़ी, आशुतोष पवार, सुधीर बडोला, सी पी शर्मा, सोबन सिंह नेगी, रमेश कुमाई आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *