अधिकारी संवेदनशील बनें, पूरे मनोयोग से करें कामः महाराज
देहरादून/पौड़ी। अधिकारी संवेदनशील बनें, दिल लगा कर पूरे मनोयोग से काम करें। अपना व्यवहार ठीक रखें और कार्यसंस्कृति विकसित करें। उक्त बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने रविवार को जिला मुख्यालय सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से कही। बैठक के दौरान उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग धूमाकोट की खराब गुणवत्ता को देखते हुए उसकी सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग के आदेश देने के साथ-साथ पीएमजीएसवाई के मुख्य अभियंता आर.पी. सिंह से दूरभाष पर बात कर पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई सड़कों की टॉपिंग उखड़ने और घटिया निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें शीघ्र ठीक करने के आदेश दिए।
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने सरकार की योजनाओं के विषय में क्षेत्र के लोगों को जानकारी उपलब्ध न करवाने पर समाज कल्याण अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने लोक निर्माण खंड बेंजार्राे के तहत पोखरा बैंजारो मोटर मार्ग से दीवान का बूंगबूंग-देवकण्डाई-भैसवाडा-नो
श्री महाराज ने कहा कि जो अधिकारी काम में लापरवाही बरतने के साथ-साथ बैठकों में अनुपस्थित रहते हैं उनके वेतन को रोक दिया जाए। सिंचाई पेयजल संबंधित समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि विकास कार्यों के सत्यापन में ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख और क्षेत्रीय प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए और विकास संबंधित सूचनाएं जनप्रतिनिधियों को देने के अलावा उनके सुझाव भी आमंत्रित करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी विजय जोगदंडे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंत्री जी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते समीक्षा बैठक में जिन बिंदुओं पर विचार किया गया है उनके संबंध में 15 दिनों के अंदर अंदर अपनी आख्या प्रस्तुत करें।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पोखरा ब्लाक प्रमुख प्रीति देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, भाजपा पोखरा मंडल अध्यक्ष महिपाल नेगी, बीरोंखाल मंडल अध्यक्ष यशपाल गोरिल्ला, सतपुली मंडल अध्यक्ष बृजमोहन, एकेश्वर मंडल अध्यक्ष सरताज सिंह नेगी, जिलाधिकारी विजय जोगदंडे, सीडीओ प्रशांत आर्य, जिला पर्यटन विकास अधिकारी पौड़ी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पौड़ी, परियोजना प्रबंधक उरेडा पौड़ी, जिला युवा कल्याण अधिकारी पौड़ी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पौड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी पौड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी पौड़ी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी पौड़ी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम पौड़ी एवं जिला पंचायती राज अधिकारी पौड़ी मौजूद थे।