Sat. Apr 19th, 2025

अपनों को दौलतवीर’ और युवाओं को 4 साल के ठेके पर बनाया जा रहा अग्निवीर’: राहुल गांधीं

मोदी राज में निकाली गई अग्निपथ योजना का कांग्रेस सहित ज्यादातर सभी विपक्षी दलों ने विरोध किया है, इतना ही नहीं युवा भी इस योजना से नाखुश नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, कि वो अपने मित्रों को दौजतवीर’ और युवाओं को 4 साल के ठेके पर अग्निवीर’ बना रहे हैं।

आपको मालूम हो कि सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ लाई गई है, जिसे लेकर देशभर में प्रदर्शन हुए। कांग्रेस पार्टी भी मोदी सरकार की इस नई योजना के खिलाफ हमलावर है। कांग्रेस उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कर रही है। अग्निपथ योजना को लागू करने के ‘तुगलकी’ फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है।

कांग्रेस ने 20 जून को इस मुद्दे पर नई दिल्ली के जंतर-मंतर और विभिन्न राज्यों में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया था। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मित्रों को दौलतवीर बना रहे हैं और 4 साल के ठेके पर युवाओं को अग्निवीर बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *