अब एसटीएफ की नजरें यूपीसीएल के एई और जेई पर
देहरादून: देवभूमि में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहराई तक पहुंच गई इसका अन्दाजा लगा पाना मुश्किल था। राज्य में भर्ती घोटाले में जहां एक ओर लगातार गिरफ्तारियों का सैलाब आ गया है। वहीं अब उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन के एई और जेई भी एसटीएफ के रडार पर हैं। आपको बता दें कि पंतनगर यूनिवर्सिटी और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्ती घोटाले के बाद एसटीएफ ने उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन को जांच के घेरे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ यहां से चयनित एई और जेई का रिकार्ड के साथ उनके आवासीय पते और मोबाईल नम्बर भी अपने साथ ले गई है। बता दें कि उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन में पंतनगर यूनिवर्सिटी के 68 एई और तकरीबन 150 के करीब जेई इंजीनियर चयन आयोग से चयनित हुये थे। खबर है कि एसटीएफ ने मुख्यालय पहुंचकर दोनों परीक्षाओं में चयनित लोगों की सूची अपने कब्जे में ले ली है।