आईआईटी चयनित सानिध्य तोमर का सैपियंस में हुआ भव्य स्वागत

विकासनगर । आईआईटी बनारस विश्व विद्यालय में चयनित ‘सानिध्य तोमर’ का सेपियंस विद्यालय विकासनगर में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भव्य स्वागत किया गया। सानिध्य तोमर ने सत्रा 2019-20 में सेपियंस विद्यालय से 12वीं की कक्षा विज्ञान वर्ग उत्तीर्ण की। अपनी शिक्षा तथा सराहनीय प्रयास से ना केवल अपने माता-पिता बल्कि सेपियंस विद्यालय का भी नाम रोशन किया। शुक्रवार की प्रार्थना सभा में सानिध्य तोमर का भव्य स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य आलोक विरमानी ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना-सभा में उपस्थित छात्रा छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। सानिध्य तोमर ने वहां उपस्थित सभी छात्रा छात्राओं को प्रेरणादायक भाषण भी दिया तथा अपने शिक्षकों का धन्यवाद किया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधक रविकांत, रशिता सपरा, विद्यालय प्रधानाचार्य आलोक विरमानी, उप प्रधानाचार्या बिंदेश्वरी डाड सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।