Sun. Nov 24th, 2024

आज से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून: उत्तराखण्ड में मानसून अपने चरम पर पहुंच चुका है। वहीं मौसम को लेकर भविष्वाणिायों का दौर जारी है। आपको बता दें कि सोमवार सुबह से देहरादून समेत अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार, सोमवार रात से उत्तराखण्ड में घने बादल डेरा डाल सकते हैं।

जिसके बाद अगले तीन दिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को आपदा से संबंधित किसी भी चुनौती से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हर स्तर पर सतर्कता रखी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *