Sat. Apr 19th, 2025

आपदा पीड़ितों को सीएम ने बंधाया ढाँढस, देर रात तक प्रभावितों के बीच रहकर जाना हाल

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

दो दिनो की भीषण बारिश से उत्तराखंड में आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। खासकर कुमाऊं मंडल के कई जिलों में आपदा कहर बनकर टूटी। आपदा से हुई भारी तबाही का जायजा लेने मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतरे मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के प्रभावित जिलों का दौरा किया उन्होंने देर रात तक प्रभावित क्षेत्रों में रहकर पीड़ितों का हाल जाना उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी रखने और आवश्यकता पड़ने पर सेना की मदद लेने के निर्देश दिए। पीड़ितों की फौरीतौर पर सहायता के लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को फ्री हैंड दिया है। सड़क मार्ग में आ रही बाधाओं और जोखिम को दरकिनार कर देर रात तक वह हल्द्वानी के प्रभावित क्षेत्र में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे समेत तमाम कार्यक्रम निरस्त कर आपदा पीड़ितों के बीच मौजूद हैं। मंगलवार को उन्होंने रुद्रप्रयाग, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों का भ्रमण किया। पीड़ितों का हाल जानने की शुरुआत उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले से की। जिले के प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण करने के बाद जिलामुख्यालय में उन्होंने डीएम और जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद धामी ने कुमाऊं मंडल का दौरा कर रुद्रपुर और किच्छा समेत सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पीड़ितों की बात सुनी और उनके सामने आ रही समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। रात को धामी हल्द्वानी गए और उन्होंने अधिकारियों से आपदा के प्रभाव की विस्तृत जानकारी हासिल की। समाचार लिखे जाने तक उनका देर रात तक आपदा पीड़ितों से मिलने का सिलसिला जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *