Sun. Apr 20th, 2025

आप प्रतिनिधिमंडल ने अंकिता भंडारी के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पैतृक गांव जिला पौडी के श्रीकोट पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। आप प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया एवं गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में देहरादून से जिला पौड़ी श्रीकोट गांव पहुंचा इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने गांव की बदहाल हालत देखकर कहा कि उत्तराखंड के लोग आज भी इतने दुर्गम स्थानों पर निवास कर रहे हैं जहां पर आज तक ना सड़क पहुंची है ना अन्य सुविधाएं उन्होंने अंकिता के परिजनों को आश्वस्त किया की आम आदमी पार्टी उनके साथ कदम कदम पर खड़ी है एवं अंकिता की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही स्वर्गीय अंकिता भंडारी मामले में कोर्ट की पैरवी निशुल्क करने की पेशकश कर चुकी है साथ ही इस पूरे प्रकरण में आम आदमी पार्टी द्वारा पहले दिन से ही आंदोलन जारी कर दिया था एवं उस वक्त तक पार्टी आंदोलनरत रहेगी जब तक अंकिता को पूर्ण रूप से न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा अब यह मामला सिर्फ अंकिता भंडारी के परिवार का ना होकर पूरे उत्तराखंड से जुड़ा है क्योंकि अंकिता उत्तराखंड की बेटी थी की इसलिए आम आदमी पार्टी बिल्कुल चुप बैठने वाली नहीं है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता मनोरथ निराला सोनू राठी अरमान बेग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *