Sat. Nov 23rd, 2024

आरक्षित वर्गों में ही क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू कराने को मोर्चा ने किया प्रदर्शन

अभिज्ञान समाचार/ विकासनगर। आरक्षित वर्गों में भी निम्मन आय के लोगों को अवसर प्रदान किए जाने को लेकर जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील का घेराव व प्रदर्शन किया। इस दौरान आरक्षित वर्गों में ही क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था लागू कराने को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विकासनगर की गैरमौजूदगी में आरके गंगा प्रसाद उनियाल एवं प्रदीप सैनी को सौंपा।

मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस हेतु आरक्षण की व्यवस्था क्रमशः 19 फीसदी, 4, 14, 10 फीसदी निर्धारित की हुई है, लेकिन आरक्षित प्रत्येक वर्ग के अत्यन्त गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पाता, जिसकी सबसे बड़ी वजह इसमें न्यूनतम आय का निर्धारण न होना है। न्यूनतम आय यथा भूमिहीन, आवासविहीन, निराश्रित व दो वक्त की रोटी को मोहताज लोग इस आरक्षण का लाभ नहीं उठा पाते तथा इसके विपरीत साधन सम्पन्न लोग आरक्षण का लाभ उठाकर हर क्षेत्र में उन्नति कर लेते हैं, लेकिन जिनको इसका हक मिलना चाहिए था, वो वास्तविक हकदार हाशिए पर चला गया है।

नेगी ने कहा कि वैसे तो एससी, एसटी में क्रीमीलेयर की कोई व्यवस्था नहीं है तथा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस में क्रीमीलेयर की व्यवस्था विद्यमान है, लेकिन इस व्यवस्था के अन्तर्गत लगभग सभी लोग इस श्रेणी में आ जाते हैं तथा वास्तविक हकदार (अत्यन्त गरीब) फिर ठगा सा रह जाता है। वास्तविक अत्यन्त गरीब की श्रेणी जिसकी मासिक आय सभी स्रोतों से रुपये 5000-7000 हो, वही हकदार माना जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रदेश में अत्यन्त निर्धन वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ तभी मिल सकता है, जब इन आरक्षित वर्गों में अत्यन्त गरीबों हेतु क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था विद्यमान होगी, वरना ये आरक्षण गरीबों के लिए मात्र छलावा साबित हो रहा है।

प्रदर्शन में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, ओपी राणा, अमित जैन, मो0 इसरार, मो0 नसीम, मो0 इस्लाम, जयदेव नेगी, फतेह आलिम, जयकृत नेगी, मालती देवी, कुंवर सिंह नेगी, फकीर चंद पाठक, गयूर, इदरीश, अशोक डंडरियाल, नवीन शर्मा, रविंद्र व्यास, गोविंद नेगी, कल्पना बिष्ट, पुष्पा, मंजू, बालेश्वरी, लता रावत, नीरू त्यागी, मीना श्रीवास्तव, सुशील भारद्वाज, अंकुर चौरसिया, प्रदीप कुमार, दीपांशु अग्रवाल, राजू गोयल, मो0 आसिफ, टीकाराम उनियाल, परितोष, फरहाद आलम, समीर अंसारी, सुरजीत भंडारी, राम बहादुर थापा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *