Sun. Nov 24th, 2024

इन टॉप आईटी कंपनियों में निकली हजारों भर्तियाँ,फ्रेशर्स को कॅरियर बनाने का सुनहरा मौका

प्रिया मिश्रा///

डिजिटल क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। पिछले कुछ सालों में आईटी इंडस्ट्री का काफी विकास हुआ है। इसी के साथ इस साल कई आईटी कंपनियां बंपर भर्तियां कर रही हैं। टीसीएस, कॉग्निजेंट और कैपजेमिनी जैसे बड़ी आईटी कंपनियों ने हजारों फ्रेशर्स को नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही इन कंपनियों ने वित्त वर्ष के दौरान तीन लाख से अधिक न्यू हायरिंग करने का ऐलान भी किया है।

टीसीएस भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है। यहां 50 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं यहां के कर्मचारियों का मानना है कि काम करने के लिए यह देश की अन्य कंपनियों से ज्यादा बेहतर है। कंपनी का दावा है कि अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच टीसीएस में एक लाख दस हजार से अधिक कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया है।एक्सेंचर एक ऐसी कम्पनी है जो भारत में जेंडर न्यूट्रल पॉलिसी के लक्ष्य के करीब पहुंची है।

इस कंपनी में 45 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं। एक्सेंचर के टॉप लोकेशन बेंगलूरु, मुंबई और हैदराबाद है। हालांकि कंपनी जयपुर और कोयंबटूर में भी अपना ऑफिस बना रही है।कॉग्निजेंट एक एमएनसी है जिसका हेड क्वार्टर न्यूजर्सी में है। यह कंपनी 2022 में 50000 फ्रेशर्स की हायरिंग करने की योजना बना रही है। यह कंपनी कर्मचारियों को प्रमोशन और हायर बोनस के साथ-साथ उनकी ट्रेनिंग और डेवलपमेंट में निवेश करके उनकी प्रतिभा को निखारने की चाह रखती है।

कैपजेमिनी एक फ्रांस बेस्ट कंपनी है जिसका लगभग आधा वर्कफोर्स भारत में है। यह कंपनी 5जी आधारित एंटरप्राइज ग्रेड समाधानों, क्वांटम कम्प्यूटिंग, मेटावर्स पर काम करती है। कैपजेमिनी इस साल भारत में 60000 से ज्यादा लोगों की हायरिंग करेगी।विप्रो ने हाल ही में निवेश बेस्ट साइबर सिक्योरिटी कंसलटेंसी एड्रिल का अधिग्रहण किया। कंपनी वर्ष 2023 में लगभग 30000 की वायरिंग करने की योजना बना रही है। विप्रो ने साल 2021 में रिटर्न टू वर्क प्रोग्राम विच शुरू किया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रेक के बाद अपने करियर को स्टार्ट करने वाली महिलाओं को टारगेट करना था।

.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *