Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड में डेंगू के डंक की दहशत,आंकड़ा 500 के पार

देहरादून: बरसात के अलविदा होने से पहले ही राज्य में डेंगू के डंक की दहशत लोगों में पनपने लगी है। लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित हैं। इसकी सबसे बड़ी बात ये हे कि बच्चे स्कूल और घरों में बेफिक्र खेलते हैं ऐसे में डनहें ये आभास नहीं होता कि उनके जिस्म पर कौन से मच्छर ने काटा है और बाद में ये ही परेशानी का सबब बनता है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में डेंगू की दहशत लोगों में दिखाई देने लगी है आलम ये है कि इसका प्रकोप थम नहीं रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है। अगर हम बात करें देहरादून और हरिद्वार जिले की तो इन जिलों में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

वहीं सचिव स्वास्थ्य डॉ0 आर0राजेश कुमार का कहना है कि सभी जिलों को डेंगू की रोकथाम व बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सभी जिलों से रोकथाम व जागरूकता को लेकर रोजाना रिपोर्ट मांगी जा रही है।

उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। सीएमओ को निर्देश दिए गए हैं कि किसी क्षेत्र में डेंगू का मामला सामने आता है तो आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की एलाइजा जांच की जाए। इसके अलावा डेंगू मच्छर का लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग,कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने को कहा गया है।

साभारः अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *