उड़ान फेस्टिवल के तहत आयोजित प्रदर्शनी का स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया अवलोकन
देहरादून । उत्तराखंड वर्चुअल बाजार के माध्यम से देहरादून में महिला उद्यमियों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उड़ान फेस्टिवल के समापन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने प्रदर्शनी में लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों व्यवसायिक एवं घरेलू उद्योग के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने की दिशा में योजनाएं लागू की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने पर विशेष रुप से जोर दिया जाता रहा है।
जाखन रोड स्थित हिमालय गार्डन में आयोजित उड़ान फेस्टिवल 25 मार्च से प्रारंभ हुआ, आज समापन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने फेस्टिवल में बनारसी साड़ी, हैंडीक्राफ्ट, खिलोने, ज्वैलरी, फूल की अगरबत्ती घरेलू व्यवसाय, फर्नीचर बेडशीट आदि के स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान 75 स्टालों के माध्यम से महिला उद्यमियांे द्वारा विभिन्न उत्पादों का बेचा गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कंचन ठाकुर, वंदना ठाकुर, रिचा कर्नवाल, ज्योति रौथान, डॉ बबिता सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।