Sun. Apr 20th, 2025

ऋषिकेश: तहसील में नायब तहसीलदार की नियुक्ति और पटवारियों की संख्या बढाये जाने को लेकर दिया ज्ञापन

ऋषिकेश/देहरादून/ तहसील ऋषिकेश में नायब तहसीलदार का पद रिक्त होन व पटवारियों की संख्या कम होने के चलते राजस्व वाद निस्तारण में बिलम्ब होने से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें की तहसील ऋषिकेश में नायब तीसीलदार का पद काफी दिनों से रिक्त चल रहा है,वहीं तहसील में पटवारियों की संख्या कम होने की वजह से राजस्व वाद,दाखिल-खारिज वाद व दीगर ओदन पत्रों पर आख्या नही लग पा रही है ।

वही दूसरी तरफ पटवारियों ने भी अतिरिक्त भार के चलते गांव सर्किल का चार्ज छोड़ रखा है जिससे तहसील में वादकारी कामों की बिलम्बता के चलते खासे परेशान है तो वहीं अधिवक्ता भी खासे परेशान है क्योंकि नायब तहसीलदार दफ्तर से ग्राम खड़कमाफ के दाखिल खारिज नहीं हो पा रहे हैं। बार एसेसियेशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण व सचिव सुनील नवानी ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रषित ज्ञापन सौंपा है जिसमें तहसील ऋषिकेश में नायव तहसीलदार की नियुक्ति व पटवारियों की संख्या जल्द से जल्द बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *