Thu. Nov 21st, 2024

एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा तोहफा, होगा फायदा

नई दिल्ली : 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स  दाता को जल्द ही एक और तोहफा मिलेने वाला है। लंबे समय के  इंतजार के बाद  अब जाके केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो चुकी  है साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी 24 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो चुकी है। वहीं एकबार फिर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स  दाताको एक और गुड न्यूज मिलने जा रही  है। खबरों की मानें तो दुर्गा पूजा के बाद दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में एकबार फिर बढ़ोतरी हो सकती है।

दरअसल। अभी जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना अभी बाकी है।  अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी भी  होगी। AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं। और अब  AICPI के जून 2021 में आए आंकड़ों से साफ साफ बात समज में आई  कि DA 31.18 फीसदी होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है।  अगर ऐसे में DA 31 फीसदी देय होगा। तो अगर इसमे फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगी।

हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई  भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न ये बताया गया है कि ये कब से लागू होगा। CM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा का कहना है कि  जल्द ही सरकार इसका ऐलान करेगी  तो निश्चित तौर पर सरकारी कर्मचारियों के लिए  एक बड़ी राहत होगी।

31 फीसदी महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन

  •  हर कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (31 फीसदी)- 17,639 रुपए प्रति माह है
  • अबतक महंगाई भत्ता (17 फीसदी)- 9,673 रुपए प्रति माह है
  • कितना मंहगाई भत्ता बढ़ा- 7966 रुपए प्रति माह
  • सालाना सैलरी में  अब तक कितनी हुई बढ़ोतरी।
  • पिछले साल के मुकाबले अब तक का कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। और  सरकार ने इसे जुलाई 2021 से 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो  महंगाई भत्ता के साथ साथ  31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी भी  कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये  का DA मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *