Wed. Nov 27th, 2024

एक लाख रुपये की चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

टिहरी। लंबगांव पुलिस ने एक लाख रुपये की 946 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में लंबगांव पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही सुनिश्चित की है।
पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबगांव पुलिस की टीम ने घनसाली तिराहा चवाड़ गांव से आरोपी उत्तरकाशी के उडरी गांव तहसील डुंडा निवासी शम्भू सिंह रावत से 946 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चरस स्वयं उत्तरकाशी स्थित अपने घर के आस-पास से थोड़ी-थोड़ी तैयार की और अब उसे महंगे दामों पर बेचने के लिए मैदान क्षेत्र की ओर ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी को पकड़ने में एसआई अजय शाह, सतेंद्र चैधरी, आशीष नेगी, महेश, दीपक, नवीन आदि ने अहम प्रयास किया। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लन का कहना है कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए गठित एएनटीएफ की मदद से लगातार नशे के कारोबारियों को पकड़ने का काम किया जा रहा है। आम लोगों नशे को लेकर जनपद पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 या उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। जिसमें पहचान का खुलासा नहीं किया जायेगा। जनपद टिहरी पुलिस ने 1 जनवरी 2022 से अब तक कुल 10.923 किलोग्राम चरस कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपये एवं 16. 90 ग्राम स्मैक कीमत करीब 1 लाख 69 हजार रुपये बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *