Sat. Apr 19th, 2025

एक हफ्ते एफआरआई घूमने नहीं जा पाएंगे लोग, प्रशासन ने अगले आदेशों तक लगाई रोक

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान में एक साथ कई अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से अब शासन भी कोरोना नियमों को लेकर सख्त हो रहा है। इसी के मद्देनजर FRI  में एक हफ्ते के लिए जनता और पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। फिलहाल, अगले आदेश तक कोई भी संक्रमित अधिकारी यहां से बाहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा। और ना ही पर्यटक यहां प्रवेश कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Dehradun: मास्क नहीं पहनने वालों पर की जाएगी कार्रवाई, DM डॉ राजेश कुमार ने दिए निर्देश

बताते चलें कि लखनऊ गए भारतीय वन सेवा के 48 अधिकारियों में से 11 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे। जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मिड करियर ट्रेनिंग के लिए उत्तर प्रदेश गए ये अधिकारी जब देहरादून लौटे, तब इनमें से 8 वापसी के वक्त दिल्ली में पॉज़िटिव पाए गए थे और अन्य तीन देहरादून लौटने पर संक्रमित मिले। हालांकि अब उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी ठीक तरह से रिकवर हो रहे हैं और इन्हें पहले ही आइसोलेट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *