एनडीए सरकार का मतलब ‘नो डाटाअवेलेबल’: राहुल गांधी
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार का मतलब ‘नो डाटा अवेलेबल’ कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है और उसके पास कोई जवाब या जवाबदेही भी नहीं है।
उन्होंने ट्वीट किया, नो डाटा अवेलेबल (एनडीए) सरकार चाहती है कि आप यह मान लें कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई, आंदोलन में किसी किसान की जान नहीं गई, पैदल चलते हुए किसी मजदूर की मौत नहीं हुई, भीड़ हिंसा में किसी की हत्या नहीं हुई और कोई पत्रकार गिरफ्तार नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया कोई डाटा नहीं, कोई जवाब नहीं, कोई जवाबदेही नहीं।