Sat. Apr 19th, 2025

एस.सी की नूपुर शर्मा को फटकार कहा,देश से मांगे माफी

दिल्ली: नुपुर शर्मा के पैगम्बर मुहम्मद साहब पर की गयी टिप्पणी से पूरे देश में अजीब सा माहौल पैदा हो गया है जो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन नुपुर शर्मा की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। उनके विवादित बयान के कारण ही उदयपुर की घटना को अंजाम दिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा, जिनकी पैगंबर मुहम्मद पर टिप्पणियों ने खाड़ी देशों में बड़े पैमाने पर गुस्सा पैदा हुआ और पूरे देश में जिसका विरोध किया गया। कई जहगों पर हिंसा हुई। अब नुपुर शर्मा को सामने आकर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, ‘हमने इस पर बहस देखी कि उन्हें कैसे उकसाया गया। लेकिन जिस तरह से उन्होंने यह सब कहा और बाद में कहा कि वह एक वकील थी, वह शर्मनाक है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *