कई लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
देहरादून । आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने आज प्रदेश संगठन समन्वयक, सह संगठन समन्वयक और प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए पार्टी की मजबूती पर जोर देने को कहा। इस मौके पर प्रदेश संगठन सह समन्वयक डी के पाल ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में हर किसी कार्यकर्ता का पूरा सम्मान है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से एक एक बूंद से सागर बनता है उसी तरीके से एक-एक कार्यकर्ता से पार्टी को ताकत मिलती है। इसके बाद सभी उपस्थित लोगो को माला और पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि सभी पार्टी में शामिल लोगों का हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में मशहूर है, ऐसा कोई राज्य और जिला नहीं है ,जहां आम आदमी पार्टी का जिक्र नहीं होता। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अपने अलग तरीके से काम करती , पार्टी ईमानदारी से काम करती है और अपने कार्यकर्ता के साथ किसी भी स्तर पर साथ नहीं छोड़ती बल्कि साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि ,पार्टी हर तरीके से आपके साथ खड़ी रहेगी और यह सच्चाई भी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर जन मुद्दे को उठाने का काम करेगी और इसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी काम भी करती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि ,आप लोग मिलजुलकर पार्टी को आगे बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में शामिल करवाएं, ताकि पार्टी एक बार फिर से मजबूती के साथ प्रदेश में खड़ी हो सके और आगामी नगर निगम और नगर निकाय चुनावों में दमदार तरीके से चुनाव लड़ सकें। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में मनीष कुमार, इसरार अहमद ,महेंद्र गुरुंग, सलमान ,प्रदुम कुमार ,कनिष्क सिंह, राजीव चौधरी, मनजीत, वीर बहादुर, संदीप ,रजत ,दिलीप ,अमरजीत, रोहित रावत ,समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे जिन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।