Fri. Nov 22nd, 2024

कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला के लिए सूर्यकांत धस्माना संयोजक नियुक्त

देहरादून। कांग्रेस पार्टी द्वारा उदयपुर राजस्थान में आयोजित 3 दिवसीय नव संकल्प शिविर के सफल आयोजन के उपरान्त देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन्हीं कार्यक्रमों के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राज्यभर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि इन कार्यक्रमों के तहत उदयपुर नव संकल्प घोषणा के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं योजना बनाने हेतु दिनांक 1 एवं 2 जून को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना को कार्यक्रम का संयोजक मनोनीत किया गया है। प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में लगभग 200 वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रतिभाग करेंगे।
विजय सारस्वत ने बताया कि इन्हीं कार्यक्रमों के तहत दिनांक 11 से 14 जून 2022 के मध्य प्रत्येक जनपद में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में दिनांक 9 अगस्त से चलाई जाने वाली पद यात्रा के तहत उत्तराखण्ड में भी 75 कि.मी. लम्बी पदयात्रा का निकाली जायेगी। पद यात्रा का रूट सभी नेतागणों से विचार-विमर्श के उपरान्त तय किया जायेगा।
विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को प्रदेश मुख्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक शुरू होने वाली ’’भारत जोडो यात्रा’’ में पार्टी के सभी पदाधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *