Sun. Nov 24th, 2024

कांग्रेस के अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने अधिवक्ता समाज के हितों को प्राथमिकता नहीं दीः गुप्ता  

देहरादून । उत्तराखण्ड कांग्रेस पार्टी विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, एडवोकेट ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के अतिरिक्त किसी भी राजनैतिक दल ने अधिवक्ता समाज के हितों को प्राथमिकता नहीं दी है। कांग्रेस पार्टी ने अधिवक्ता वर्ग एवं अधिवक्ता वर्क से जुड़े क्लर्क वेंडर डीड राइटर आदि सभी के लिए अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ता कल्याण कोष, अधिवक्ताओं के लिये अंशदायी पेंशन योजना, अधिवक्ताओं को गम्भीर बीमारी, मृत्यु के समय आकस्मिक मृत्यु पर 5 लाख रूपये एवं गम्भीर बीमारी पर एकमुश्त 2 लाख रूपये की तुरन्त सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है।
यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अधिवक्ता समाज के लिए पिछले 5 सालों में कुछ नहीं किया और इस बार भी उनके घोषणापत्र में अधिवक्ता समाज के लिए कोई कल्याणकारी योजना सम्मिलित नहीं की गई। उत्तराखण्ड कांग्रेस पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक चमोली एवं जिला अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता, एडवोकेट ने उत्तराखण्ड प्रदेश एवं अधिवक्ता समाज के हितो को ध्यान में रखते हुये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना व अपने परिवार व मित्रों को बहुमूल्य मत का प्रयोग करते हुये कांग्रेस पार्टी को विजयी कर एक स्थिर सरकार उत्तराखण्ड राज्य को प्रदान करने की अपील की है। इस दौरान जिला विधि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सुधीर कौशिक, राकेश पाल, महासचिव, विकेश नेगी, सचिव ललित भण्डारी, हाजरा बानो, तारा खान, गौरव सेठ, अक्षय चावला, मनीष, विजय आदि अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *