किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त 9 बाल विकास परियोजनाओं में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह ने बताया कि वर्ष 2022 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम ‘माहवारी में स्वच्छता हमारा अधिकार एवं कर्त्तव्य‘ थी। कार्यक्रम में किशोरियों को माहवारी के दौरान रखी जाने हेतु स्वच्छता एवं माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं के निदान हेतु महिला चिकित्सक को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, जिनके द्वारा किशोरियों को आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। इस अवसर पर महिला चिकित्सक द्वारा किशोरियों द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए गए। कार्यक्रम के समापन पर बाल विकास विभाग में संचालित स्पर्श योजना के तहत प्रत्येक किशोरी को 6 सेनेटरी नैपकिन निःशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम में महिला चिकित्सक एवं क्षेत्रीय सुपरवाइजर आदि शामिल थे।