Sat. Nov 23rd, 2024

केदारनाथ धाम के लिए अब हेली सेवाएं बरसात में भी रहेगी जारी

देहरादून: केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले ‌तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। खबर के मुताबिक अब तीर्थया‌त्री मानसून में भी हेली सेवा के माध्यम से केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें कि कि इसके लिए हिमालयन कम्पनी की तरफ से 30 जून के बाद सेवायें दी जायेंगी। वहीं 05 जुलाई तक आर्यन एविएशन की ओर से केदारनाथ धाम में हेली सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि इससे पहले हेली कंपनियों द्वारा मानसून के दौरान सामान्यता केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा बंद कर दी जाती थी ऐसे में यह एक सकारात्मक कदम हैं कि बरसात के दिनों में भी तीर्थयात्रियों को हेली सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसका सीधा लाभ बरसात के मौसम में केदारनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेली सेवा के लिए आवश्यक मानकों का पालन करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

जैसा की मालूम है कि केदारनाथ धाम जाने के लिए तीर्थयात्रियों को रुदप्रयाग जिले के गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी से हेली सेवा की सुविधा दी जाती है। यहां नौ कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संचालित की जाती है। पहली बार इस साल मानसून में भी श्रद्धालुओं को हेली सेवा उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। हिमालयन कंपनी की ओर से मानसून के दौरान उड़ान भरने के लिए मौसम अनुकूल रहने की दशा में एक दिन में 30-40 शटल संचालित की जाएंगी। इसमें प्रतिदिन करीब 200 से 250 तीर्थयात्री लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *