Sun. Apr 20th, 2025

गजब: जेल मैदान की खुदाई में मिले 60 मोबाइल

सितारगंज: हतप्रभ कर देने वाली बात है जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता वहां इस तरह के हादसे होना जेल प्रशासन की पोल खोलता है। हालांकि ये कोई नई बात नहीं हैं जब जेल के अन्दर से आपराधिक गतिविधियां संचालित होती हुई पकड़ी गईं हैं। बहरहाल केन्द्रीय कारागार सितारगंज के मैदान की खुदाई में 60 मोबाइल फोन, कई चार्जर और बैटरियां बरामद हुई हैं।

कारागार अधीक्षक ने मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब जांच की जाएगी कि जेल में मेाबाइल कैसे पहुंचे, कहां-कहां और किससे क्या बातें की गईं हैं।बताया जा रहा है कि जेल में मोबाइल फोन के प्रयोग के संदेह पर केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक ने टीम का गठन किया था। टीम ने रात करीब 11 बजे कारागार की सभी बैरेकों की तलाशी ली। साथ ही समीप के ही मैदान की भी खुदाई की गई। खुदाई में गड्ढे में दबाकर रखे गये 60 मोबाइल फोन, कुछ चार्जर व बैटरियां आदि बरामद हुईं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *