Sat. Nov 23rd, 2024

गुरू माणिकनाथ से खुशहाली की कामना की

टिहरी । श्री गुरू माणिकनाथ उत्सव मूर्ति यात्रा तथा विशाल मैती भेंट मेले में भिलंगना के कोटी-फैगुल गांव के साथ दूरदराज के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने गुरु माणिक नाथ गुफा में मूर्ति के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस दौरान मैती मेले में आये लोगों ने खरीददारी भी की।
शनिवार को मगरौं में आयोजित गुरू माणिकनाथ मेले का घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने शुभारंभ करते हुये कहा कि गुरु माणिकनाथ गुफा का हर वर्ष 28 मई को श्रद्धालु दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने विधायक निधि से मंदिर तक बनी रेलिंग कार्य का लोकार्पण भी किया। विधायक ने मंदिर प्रांगण में मैदान और टिनशेड बनाने की घोषणा भी की। महा मंगलेश्वर मंदिर समिति सचिव वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मगरौं में आयोजित मैती मेले में दूर-दूर से आई बहु-बेटियों ने मिलाप कर एक दूसरे कुशल क्षेम पूछी। पुजारी दयाल सिंह भंडारी ने श्रद्धालुओं को गुरु माणिक नाथ का प्रसाद वितरित किया। मेले में क्षेत्र के देवी-देवताओं की डोलियों और निशानों ने भी शिरकत की। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट, लखपत सिंह भंडारी, हिकमत नेगी, डॉ. वीर सिंह रावत, राकेश भट्ट, सतीश, गौतम नेगी, जयवीर रावत, वीरेंद्र नेगी, जय सिंह नेगी, रूप सिंह नेगी, पार्वती देवी, किशन सिंह, पुजारी हीरा सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *