Fri. Nov 22nd, 2024

गृहमंत्री की पाक को दो टूक, अब बात नहीं, जवाबी कार्रवाई होगी

पणजी। कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में जुटे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंकवादियों को हमारी सेना चुन-चुन कर मार रही है। घाटी से आतंकियों का सफाया करते हुए हमारे वीर सैनिक अपनी जान की बाजी तक लगा रहे हैं। इस बार आतंक परस्त पाकिस्तान को गृह मंत्री अमित शाह ने खुली चेतावनी दे डाली है। शाह ने कहा है कि भारत की सीमाओं के साथ छेड़खानी करना इतना सरल नहीं है, जैसा सवाल आएगा, वैसा जवाब दिया जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान ने कहा है कि वो शांतिप्रिय देश है।

गोवा के धारबंदोरा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा अगर भारतीय सीमाओं पर अतिक्रमण हुआ तो और भी सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है। शाह ने कहा कि बातचीत करने का समय नहीं है, अब केवल जवाबी कार्रवाई होगी। कांग्रेस सरकार की अलोचना करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पहले हमेशा से आतंकी आते थे और हमला करते थे, नई दिल्ली से निवेदन के अलावा कुछ नहीं होता था, लेकिन जब कश्मीर में हमला हुआ और हमारे जवान मारे गए, तब पहली बार पीएम मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। उन्होंने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक करके हमने दुनिया को दिखा दिया कि भारत की सीमाओं से छेड़खानी इतना सरल नहीं है।

गृह मंत्री ने कहा- “एक युग था जब बात होती थी, अब युग है जैसे सामने से सवाल आएगा, वैसा ही जवाब दिया जायेगा”। इस बीच, पाकिस्तान ने अमित शाह की टिप्पणियों को गैर जिम्मेदाराना और भड़काऊ करार दिया है। पाक ने कहा- पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है, हम किसी भी आक्रामक मंसूबे को पूरी तरह विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *