Sun. Nov 24th, 2024

चर्चाओं का बाजार गर्म, मंत्री बनाए जा सकते हैं विधायक काऊ

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का पार्टी दलबदल जारी है। हर कोई राजनीतिक नफा नुकसान को भलीभांति आंक कर सधी हुई पारी खेलने में लगे हैं। हाल ही में भाजपा में मंत्री रहे यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के साथ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के कांग्रेस में शामिल होने की बातें हैं चर्चा में थी। कहा यह भी जा रहा था कि विधायक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय कर ली है। बावजूद इसके उमेश शर्मा कह रहे हैं कि वह भाजपा छोड़कर कहीं जाने के लिए नहीं बल्कि भाजपा विधायकों को वापस लाने के प्रयास में लगे थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश शर्मा के प्रयास को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

कहा यह भी जा रहा है कि पूर्व मंत्री यशपाल आर्य के कुछ विभाग विधायक उमेश शर्मा को मंत्री बनने के बाद मिल सकते हैं। आपको बताते चलें कि हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में गए यशपाल आर्य के विभागों को मुख्यमंत्री स्वयं संभाल सकते हैं यह बात मीडिया रिपोर्ट में लगातार सामने आ रही थी। लेकिन राजनीतिक हलकों में जिस प्रकार चर्चाएं गर्म है उससे यह प्रतीत होता है कि रायपुर विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विधायक काऊ पार्टी नेतृत्व के कहने पर रूठे हुए विधायकों को मनाने पहुंचे थे। हालांकि इसकी पुष्टि भाजपा ने नहीं की है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कल तक भाजपा के एक तबके से नाराज चल रहे विधायक को मंत्रिमंडल में कब शामिल किया जाता है और कौन से विभाग उन्हें मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *