चिल्ड्रन.डे केयर केंद्र में गोलीबारी 31 की मौत
बैंकॉक: थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में एक चिल्ड्रन.डे केयर केंद्र में आज गुरुवार को सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 31 लोग मारे गए। मारे गये लोगों मे बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं। पुलिस ने एक बयान में कहा,एक तलाशी अभियान चल रहा था जिसके बाद फायरिंग की गयी। गोली चलाने वाले इन बंदूकधारियों में एक पूर्व पुलिस अधिकारी भी था। गोलीबारी करने के बाद उसने खुद को गोली मार ली । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है।
माना जाता है कि थाईलैंड में अधिकतर लोगों के पास लाइसेंस वाली गन हैं। यह संख्या अन्य देशों के मुकाबला ज्यादा हैं पिछले काफी समय से यह भी देखा गया है कि थाईलैंड में गैरकानूनी तरीके से भी हथियारों की सप्लाई होती रही हैं। पड़ोंसी देशों से हथियारों की स्मगलिंग के कई मामले सामने आये हैं।
इससे पहले एक बार और थाईलैंड में गोलीबारी हुई थी जिसमें 29 लोग मारे गये थे और 57 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। आपको बता दें कि अभी तक वारदात को अंजाम क्यों दिया गया है इसकी जानकारी नहीं मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।