Sat. Nov 23rd, 2024

चुकम गांव और सुंदरखाल की समस्या को लेकर हरीश रावत ने कसा कैबिनेट मंत्री हरक सिंह पर तंज

अभिज्ञान समाचार/ रामनगर।

उत्तराखंड में आई आपदा के बाद से राजनीतिक पार्टियां प्रभावितों की दिक्कतों को जानने और उन्हें दूर करने को लेकर उनके बीच जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लगातार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे के बाद कांग्रेस नेता भी प्रभावितों का हाल जानने को मैदान में उतर गए है। पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत रविवार को राम नगर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी। साथ ही स्थानीय लोगों की समस्याओं के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से बात की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री से कहा कि आपदा के समय में जब सांप और नेवला भी एक हो सकते हैं, हम तो दोनों भाई हैं। उन्होंने कहा कि चुकम गांव और सुंदरखाल में हमारे लोगों पर आपदा आई है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री से इन दोनों गांव में आकर हालात जानने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय इन दोनों गांव के विस्थापन की कार्यवाही आगे बढ़ी थी लेकिन वर्तमान में उस पर ब्रेक लग गया है। जिसे आप (हरक सिंह रावत) आगे बढ़ा सकते हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने उन्हें दोनों गांव के हालात की जानकारी दी।बता दें कि कुछ दिन पूर्व हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच हुई बातचीत चर्चा का विषय बनी रही। जिसके बाद रविवार को हरीश रावत ने कुछ इस लहजे में मंत्री हरक सिंह रावत से प्रभावितों की समस्याओं पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *