Sat. Apr 19th, 2025

जौनसार बावर में जागड़ा पर्व की धूम

विकासनगर: जौनसार बावर क्षेत्र में सिद्ध पीठ महासू मंदिर हनोल के साथ.साथ कई मंदिरों में जागड़ा पर्व की धूम रही। देवताओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई है।जिला देहरादून के जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के प्रसिद्ध प्राचीन महासू महाराज हनोल मंदिर के साथ साथ थैना,लखवाड, बिसोई, लखस्यार,समालाटा मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है।

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने नकली नोट बनाकर बाजार में चलाने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
सिद्ध पीठ महासू चालदा देवता मंदिर थैना में जागड़ा पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ें। जागड़ा मेले में उत्तराखंड के टिहरी, रवाईं, जौनपुर, गिरी पार हिमाचल प्रदेश के जुबल, सिरमोर के अलावा अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु शीश नवाने आए 30 अगस्त की रात को जागरण होगा। देवगीतों व देवता की महिमा का श्रद्धालु गुणगान करते हैं। 31 अगस्त को मुख्य पर्व होगा। इस दिन देवता की पालकी दर्शन के लिए मंदिर से बाहर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *