Sat. Nov 23rd, 2024

टिहरीःशिक्षक सुशील डोभाल को 2022 का टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में अर्थशास्त्र प्रवक्ता के पद पर कार्यरत सुशील डोभाल को देश के 37 चुनिंदा शिक्षकों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2022’ के लिए सम्मानित किया गया,शिक्षक सुशील डोभाल ने न सिर्फ टिहरी वल्कि देवभूमि का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों और शिक्षकों ने बधाई दी है।

आपको बता दें कि सुशील डोभाल ने अपने शैक्षिक नवाचारों के द्वारा विद्यार्थियों को रोचक ढंग से सीखने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा आईसीटी के साधनों का प्रयोग करते हुए शिक्षण के क्षेत्र में अनेक नवाचारी प्रयोग किए हैं। वह ऑनलाइन लर्निंग, ई.सामग्री का निर्माण,ऑनलाइन क्विज, वीडियो कांफ्रेंस,वर्चुअल क्लासेज, और मोबाइल के माध्यम से बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।

उनके इन्ही कार्यों को देखते हुए उन्हें ‘टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2022’ से सरफराज किया गया है।गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए देश भर से सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी। जिनमें से बेहतर नवाचारों के आधार पर देश के सभी राज्यों से कुल 110 शिक्षकों को इस अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। चयन की कड़े मानकों से गुजरते हुए नेशनल ज्यूरी के समक्ष अपने शैक्षणिक व नवाचारी कार्यों की प्रस्तुति और ऑनलाइन वोटिंग के बाद कुल 37 शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *