Sat. Nov 23rd, 2024

डेंगू से मैदानी जिले प्रभावित, सबसे ज्यादा हरिद्वार में 561 मरीज

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। इससे मैदानी जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उत्तराखंड के मैदानी जिलों की बात करें तो 4 जिलों में 683 मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। इनमें से 561 मरीज अकेले हरिद्वार में सामने आए हैं। देहरादून में वर्तमान समय में डेंगू के 42 मरीज भर्ती हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि देहरादून में नगर निगम के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग लगातार फागिंग और लारवा नाशक छिड़काव कर रहा है। बता दें कि दून में अब तक 126 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी कर रहा है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *