Sat. Nov 23rd, 2024

डोईवाला: ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन, विजेताओं को मिला नकद पुरुस्कार और मैडल

अभिज्ञान समाचार/ डोईवाला।

युवा कल्याण एव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जोश के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विजेताओं को नगद पुरस्कार, मैडल व प्रमाण पत्र वितरित कर किया। उन्होने प्रतिभागियों को जीवन में सफलता के लिए कड़ा संघर्ष करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, खण्ड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी, प्रधानाचार्य योगेम्बर सिंह रावत, खेल समन्वयक डोईवाला शीशराम बलोदी, प्रवीन चौहान, सुन्दर सिंह मेहरा मौजूद थे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती विनीता नौटियाल ने बताया कि विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। उन्होने बताया कि प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹300, द्वितीय स्थान के खिलाड़ी को ₹200 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 150 रुपए पुरस्कार के तौर पर दिए गए।

खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागीयों के परिणाम

अण्डर -21 बालक वर्ग: 1500 मी0 दीड में मनीष नेगी, तनीष सिंह, तथा सुमित सिंह कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 300मी में मनीष नेगी, साहिल राणा, अंशुल कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में गौरव रावत, आदित्या व विनोद क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में विनोद,आदित्या, तथा गौरव रावत प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में प्रथम स्थान पर चौहान कबड्डी ऐकेडमी नथुवावाला, द्वितीय खदरी की टीम रही
तथा तीसरा स्थान श्यामपुर की टीम को मिला, वालीवाल में प्रथम स्थान भानियावाला की टीम ने प्राप्त किया। फुटबाल मे छिद्दरवाला प्रथम, भानियावाला द्वितीय व ऋषिकेश की टीम तृतीय स्थान पर रही। रिले प्रतियोगिता में श्यामपुर प्रथम, गुमानीवाला द्वित्तीय, तथा नथुवावाला तृतीय स्थान पर रही।

अण्डर-21 बालिका वर्ग:  800मी0 दौड में अंकिता, कनक रावत, किरन साहनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर रहे, 1500 मी0 काजल लोधी, किरन साहनी, निशा तोमर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर रहें। 3000 मी. में प्रिया कृषाली, पुजा पुण्डीर , कोमल सेमवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। लम्बी कूद में सोनाली राणा, मानसी, कशिश  प्रथम द्वितीय व तृतीय पर रहे। गोला फेक में दिप्ती, तनु जैसी, सलोनी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पर रहे। चक्का फेंक में दीप्ती, मानसी, योगिता राणा
क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पर रहे। कब्बडी में श्यामपुर -1, श्यामपुर -2 तथा छिददरवाला प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर रहे। बालीवाल में प्रथम रानीपोखरी की टीम, द्वितीय भरत मन्दिर की टीम व रिले में गुमानीवाला,
ऋषिकेश, छिद्दरवाला कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर रहे।

अण्डर -17 बालक वर्ग : कबड्डी में राइका छिद्दरवाला, रानीपरोखरी, नथुवावाला की टीमें कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।बालीवाल में रानीपोखरी, रानीपोखरी बी, हरिपुर कला की टीमें कमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। खो-खो में ऋषिकेश, खदरी, तथा छिददरवाला की टीमे कमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजयी रही। फुटबाल में छिद्दरवाला, अटूरवाला तथा रायालावाला की टीमें कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में कब्बड़ी में बढ़ोवाला, श्यामपुर, भानियावाला की टीमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। वॉलीबाल में एसडीएम स्कूल ऋषिकेश, एसजीआरआर स्कूल भानियावाला प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। खो-खो में श्यामपुर, खदरी, व डीएसबी स्कूल ऋषिकेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। रिले प्रतियोगिता में गुमानीवाला, डोईवाला, तथा ऋषिकेश कमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *