Sat. Apr 19th, 2025

ड्रोन के साये में होगी कांवड़ यात्रा,बनेंगे कंट्रोल प्वाइंट,पुलिस सतर्क

देहरादून: 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ है जिससे यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे। अभी हाल ही में हनुमान जयंती रथ यात्रा पर हुये पथराव से उत्तराखण्ड पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। लिहाजा इस बार शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे। मेला क्षेत्र से लेकर उत्तराखंड के बॉर्डर तक ड्रोन को उड़ाया जाएगा इसके लिए 50 से ज्यादा ड्रोन की तैनाती की जाएगी। कई जगहों पर कंट्रोल प्वाइंट भी बनाए जाएंगे, ताकि किसी भी स्थिति को समय से भांप लिया जाए।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में चार धाम यात्रा में भी ड0ोन कैमरों का इस्तेमाल किया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये थे। बहरहाल कांवड़ मेला क्षेत्र में हजारों सीसीटीवी कैमरों लगे हुए हैं इन्हें हरिद्वार कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा मार्ग पर जगह-जगह ड्रोन कैमरे भी उड़ाए जाएंगे, ड्रोन कैमरे से हर स्थिति पर नजर रखी जाएगी। खासतौर से हरिद्वार के शहरों और कस्बों में इन्हें तैनात किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शहरों और कस्बों में अक्सर विवाद के हालात पैदा हो जाते हैं ऐसे में यदि ऊपर से नजर रखी जाएगी तो स्थिति को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रशिक्षित ड्रोन पायलटों की चारधाम यात्रा में भी मदद ली जा रही है। इसका कई जगह पर सकारात्मक असर देखने को मिला है। इसी तरह इसे कांवड़ यात्रा की भी पूरी निगरानी आसमान से इन ड्रोन कैमरों से की जाएगी। इसके लिए अलग.अलग जगहों पर कंट्रोल प्वाइंट बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *