Sat. Apr 19th, 2025

तीर्थनगरी में लगा ट्रैफिक जाम

ऋषिकेश । वीकेंड पर तीर्थनगरी ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त रही। मुख्य हाईवे और शहर के अंदरूनी संपर्क मार्गों से लेकर गलियों तक वाहनों का लंबा जाम लगने से लोग बेहाल रहे। चरमराए ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए उपनिरीक्षक, पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात नजर आए, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते बाधित यातायात व्यवस्था देर शाम तक सुचारु नहीं हो सकी।
चारधाम यात्रा के बीच वीकेंड शहर की यातायात व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है। शनिवार सुबह से ही दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा आदि राज्यों से पर्यटकों के सैर सपाटे के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश का रुख करने से ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गई। आमतौर पर वीकेंड पर ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपालीफार्म से तपोवन तक और हरिद्वार बाईपास मार्ग पर श्यामपुर चैकी से ढालवाला तक जाम रहता था। लेकिन शनिवार को वाहनों का लंबा जाम हाईवे के साथ शहर के आंतरिक मार्गों और गलियों में भी रहा। आशुतोषनगर चैराहा से संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग से चंद्रभागा पुल तक, यात्रा बस अड्डा मार्ग से चैदहबीघा क्षेत्र को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग, मालवीय रोड, इंदिरानगर-टीएचडीसी संपर्क मार्ग, दून रोड पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी के वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम रहा। गर्मी से बेहाल लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। कई लोगों ने जाम से बचने को गलियों का रुख किया, लेकिन यहां भी जाम का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *