Wed. Nov 27th, 2024

दिनेश पंत बने नैनीताल बैंक के मुख्य महाप्रबंधक

देहरादून। नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दिनेश पंत जो बैंक ऑफ बड़ौदा से नैनीताल बैंक में प्रबंध निदेशक पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे हें, को उनके उल्लेखनीय एवं उत्क्रष्ट व्यावसायिक प्रदर्शन, कार्य क्षमता तथा बैंकिंग क्षेत्र में योगदान को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा में महाप्रबंधक के पद से पदोन्नति देकर मुख्य महाप्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया है।
दिनेश पंत पिछले 28 वर्षों से बैंक ऑफ बड़ौदा में अनेक पदों पर कार्य करते हुए 1 अप्रैल 2019 को नैनीताल बैंक में प्रतिनियुक्ति पर आए थे तथा पिछले तीन वर्ष के दौरान उनके नेत्रत्व में बैंक नें अपने व्यवसाए में उल्लेखनीय प्रगति की है। बैंक नें विगत दो वर्षों में 26 नयी शाखाएँ खोली है तथा अब शाखाओं की कुल संख्या 165 हो गयी है। बैंक का कुल व्यवसाय वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंत में लगभग 11,700 करोड़ के उच्च स्तर पर पहुँच गया है। विगत दो वित्तीय वर्षों के कठिन आर्थिक परिणामों के फल स्वरूप जहां अनेक सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंक अपने वित्तीय परिणामों में शुद्ध हानि होने के कारण चिंतित थे, नैनीताल बैंक को भी वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 68 करोड़ की हानि हुई थी। वहीं वर्ष 2020-21 में मामूली लाभ के साथ 31.03.2022 समाप्त वित्त वर्ष में बैंक को लगभग 60 करोड़ का लाभ अर्जित करने का अनुमान है, जो कि वर्तमान कठिन वेश्विक आर्थिक मंदी, सुस्त औद्योगिक गतिविधियो एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में अत्यंत उल्लेखनीय है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि बैंक का ब्।ै। व्यवसाय जो विगत वर्षाे में 28 से 30 प्रतिशत के मध्य रहता था, 31.03.2022 को समाप्त वर्ष में बढ़कर 41 प्रतिशत के उच्चतर पर पहुँच गया है। इस दौरान जहां बैंक का रिटेल व्यवसाय 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ बढ़ा वहीं एम॰एस॰एम॰ई॰ व्यवसाय में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक वित्तीय वर्ष 2020-21 की समाप्ति के सकल एन॰पी॰ए॰ को 651 करोड़ के उच्चतम स्तर से घटाकर 31.03.2022 को समाप्त वित्त वर्ष के अंत में लगभग 25 प्रतिशत की कमी के साथ 490 करोड़ के स्तर पर लाने में सफल हुआ है, जो कि बैंक की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *