Wed. May 14th, 2025

दून में महिलाओं ने थाली बजाकर ’अग्निपथ’ का किया विरोध

देहरादून: देश में केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध हो रहा है लेकिन फिर भी सरकार इस योजना को वापस लेने के मूड में तो कतई नहीं दिख रही है। लेकिन फिर भी इस योजना के विरोध में सत्याग्रह और धरने,प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में आज राजधानी दून में महिलाओं ने गांधी पार्क के बाहर इकठ्ठा होकर सेना की अग्निपथ योजना की मजम्मत करी ।

महिलाओं ने इस योजना से नाराज होकर थाली बजाकर अपना विरोध जताया। महिलाओं ने कहा कि चार साल के बाद युवाओं का भविष्य क्या होगा। क्या सभी युवाओं को दोबारा रोजगार मिल पाएगा, सरकार इसकी पक्की गारंटी दे।विरोध प्रदर्शन में उत्तराखंड महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश है।

यहां के युवाओं और जनजीवन पर इस योजना का गहरा असर पड़ेगा। युवाओं को दोबारा रोजगार के लिए नए सिरे से प्रयास करने होंगे। महिलाओं को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। इसलिए उन्हें विरोध में उतरना पड़ा। उन्होंने सरकार से योजना को वापस लेकर पुरानी भर्ती योजना बहाल करने की मांग उठाई। निर्मला बिष्ट ने कहा कि सरकार ने यदि योजना निरस्त नहीं की तो आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *