Sat. Apr 19th, 2025

दून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

देहरादून: अभी मानसून विदाई लेने के मूड मे नहीं दिख रहा । अक्टूबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है लेकिन मेघ झमाझम बरसने के मूड में हैं। आपको बता दें कि फिर मौसम विभाग ने अलर्टजारीकियाहैं,मौसमविज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है कि देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में अगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन वाले इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

गौरतलब है कि 24 घंटे में भारी बारिश कीसंभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक,इन जिलों में जहां कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इन सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। देहरादून के कुछ इलाकों में भारी बारिश व तेज बौछारों के साथ कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *