Fri. Nov 22nd, 2024

देवस्थानम बोर्ड: उच्च स्तरीय समिति में चार धामों के 9 सदस्य नामित

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।

देवस्थानम बोर्ड को लेकर शासन ने एक उच्च स्तरीय समिति में चार धामों से कुल 9 सदस्यों को नामित किया है। इस बाबत सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड के हक हकूकधारियों के सुझाव के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है। जो विभिन्न मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी। इससे पूर्व समिति ने एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। जबकि दूसरी रिपोर्ट आने के बाद ही समस्त बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड के मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी बद्रीनाथ की यात्रा के दौरान कहा था कि दूसरी रिपोर्ट आने के बाद कैबिनेट बैठक में चर्चा कर इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

👉🏻  यह भी पढें- दर्दनाक हादसा: खाई में गिरि यूटिलिटी, 13 की मौत दो घायल

उच्च स्तरीय समिति में शामिल नाम

बद्रीनाथ धाम – विजय कुमार ध्यानी, एडवोकेट संजय शास्त्री ऋषिकेश, एडवोकेट रविंद्र पुजारी कर्णप्रयाग।

केदारनाथ धाम – विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगराण।

गंगोत्री धाम – संजीव सेमवाल, रविंद्र सेमवाल।

यमुनोत्री धाम – पुरुषोत्तम उनियाल, राज स्वरूप उनियाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *