Sun. Nov 24th, 2024

देहरादून : होमगार्ड के 108 पदों के लिए आवेदन को उमड़ी भीड़

अभिज्ञान समाचार/देहरादून। 

उत्तराखंड का युवा रोजगार के लिए पहाड़ से मैदानों और महानगरों की ओर हर साल बड़ी संख्या में दौड़ लगाने को मजबूर है। यही वजह है कि प्रदेश में संविदा पर भी यदि कोई नौकरी निकलती है तो युवा इसे पाने का कोई भी मौका नहीं चूकते। ऐसा ही कुछ इन दिनों होमगार्ड की भर्ती में देखने को मिल रहा है। इन पदों पर आवेदन को ऐसे भी युवा पहुंचे हैं जो स्नातक तक कर चुके हैं।

9 अक्टूबर को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होने से गुरुवार को चकराता रोड़ आशीर्वाद एन्क्लैव स्थित जिला कमांडेंट होमगार्ड्स के कार्यालय के बाहर युवाओं की भीड़ नजर आई। युवाओं की मानें तो संविदा भर्ती के लिए बेरोजगार युवाओं में उत्साह रहता है। भर्ती मे पहुंचे युवाओं से जब हमने जाना तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निजी क्षेत्र मे लगे उघोग धन्धों मे नौकरी करने से बढिया संविदा की भर्ती है। उनका कहना है कि जहां निजी क्षेत्र मे श्रमिकों का मानदेय 9 हजार रूपये प्रतिमाह से भी कम है वहीं निजी क्षेत्रों मे श्रमिकों का शोषण आम बात है। आपको बताते दें कि जनपद देहरादून में होमगार्ड स्वयं सेवकों के 108 (जिनमें 98अनारक्षित तथा 10 आर्थिक रूप से कमजोर) पदों पर भर्तियाँ हो रही हैं। जिसके लिए निशुल्क आवेदन पत्र जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *